इमारती लकड़ी या टिम्बर ( Wood and Timber ) part 2
ट्राली पट्टी आरा :-
अधिक बड़े लट्ठों के लिए इस आरा मशीन का प्रयोग किया जाता है। इसका भी क्रिया सिद्धांत ऊर्ध्व पट्टी आरा मशीन की तरह ही है। परन्तु इस मशीन में पट्टी क्षैतिज में चलती है । इसके मुख्य भाग दो ऊर्ध्व स्तम्भ है जिन पर एक भुजा क्षैतिज में ऊपर नीचे की जा सकती हैं। इस क्षैतिज भुजा के पास एक- एक पहिया लगा होता है जिन पर पट्टी ब्लेड चढ़ा होता है। स्तंभों के बीच दो पटरियों पर एक ट्रॉली आर पार चलाई बज सकती है । इस ट्रॉली पर काटा जाने वाला लट्ठा नीचे से जकड़ दिया जाता है । ट्रॉली को , चलते हुए पट्टी ब्लेड के नीचे वाले भाग के विरूद्ध खींचे जाने पर लट्ठा कटता है ।पट्टी आरा का साइज़ :- पट्टी आरा मशीन का आकार पहिये के व्यास तथा पट्टी की चौड़ाई पर निर्भर करता है । पहिये का व्यास बड़ा होने पर ओर भी सभी भाग उसी अनुपात में बढ़ जाता है ।
विभिन्न पट्टी आरा मशीनों के पहियो का व्यास 750 mm से 3 m तक , पट्टी ब्लेड की चौड़ाई 20 mm से 400 mm तक , शक्ति 1.5 kw तक और पट्टी का वेग 5 m/s तक होता है ।
पट्टी आरा मशीन के लिए सुरक्षा पद :-
1. सदैव दांतों की तेज धार वाला पट्टा प्रयोग करना चाहिए ।2. दोनों पहियों के रक्षक ठीक प्रकार लगे होने चाहिए।
3. चीरी जाने वाली लकड़ी तथा ऊपरी ब्लेड गाइड के बीच लगभग 1cm का खाली स्थान रहे।
4. काटी जाने वाली लकड़ी धीरे धीरे तथा मजबूती से पट्टे के विरुद्ध धकेलना चाहिए।
5. ढीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
6. कार्यस्थल फिसलने वाला नही होना चाहिए ओर न ही वहाँ लकड़ी के टुकड़े बिखरे होने चाहिए ।
गोल आरा मशीन :-
इस मशीन का प्रयोग छोटी से मध्यम आरा मिलों तथा सभी कार्यशालाओं में किया जाता हैं। इसमे ढलवां लोहे का एक भारी प्लेटफॉर्म होता हैं।जो ढलवाँ लोहे के फ्रेम या आधार पर स्थित होता है। प्लेटफॉर्म के नीचे एक शाफ्ट या आर्बर होता है। जिस पर इस्पात का वृत्ताकार ब्लेड लगा होता हैं। यह शाफ्ट फ्रेम पर स्थित दो बियरिंगो पर टिका रहता है। प्लेटफॉर्म में एक खांचा बना होता है जिसमें से वृत्ताकार ब्लेड का कुछ भाग प्लेटफॉर्म के तल से ऊपर निकला रहता है । प्लेटफॉर्म के ऊपर एक सुरक्षा रक्ष भी लगा होता है । कार्य के अनुसार दाँतेदार वृत्ताकार ब्लेड या निर्विष्ट दांते वाला ब्लेड प्रयोग किया जाता है ।
Circular saw machine गोल आरा machine |
गोल आरा मशीन का आकार :-
गोल आरा मशीन का साइज उसमे प्रयोग किए जाने वाले वृत्ताकार ब्लेड के व्यास से प्रदर्शित होता हैं। जैसे 400 mm व्यास वाला ब्लेड प्रयोग करने वाली मशीन 400 mm गोल आरा मशीन कहलाती हैं।
गोल आरा मशीन के सुरक्षा पद :-
1. मशीन पर की जाने वाली कटाई के आधार पर ठीक प्रकार का ब्लेड होना चाहिए।2. सुरक्षा रक्षक अपने स्थान पर सही तरीके से लगा होना चाहिये।
3. ब्लेड की प्लेटफॉर्म के समतल से ऊँचाई , काटी जाने वाली लकड़ी से लगभग 6 mm अधिक समंजित की जानी चाहिए।
4. जब ब्लेड चल रहा हो तो कोई भी समंजन नही करना चाहिए।
5. बिना गाईड कटाई नही करनी चाहिए ।
6. लकड़ी की छोटी लम्बाई के लिये , कटाई करते समय, धकेल छड़ का प्रयोग किया जाना चाहिए।
7. कटाई करते समय मशीन के एक ओर खड़े होना चाहिए ।
Comments
Post a Comment