इमारती लकड़ी या टिम्बर ( Wood and Timber ) part 2
ट्राली पट्टी आरा :- अधिक बड़े लट्ठों के लिए इस आरा मशीन का प्रयोग किया जाता है। इसका भी क्रिया सिद्धांत ऊर्ध्व पट्टी आरा मशीन की तरह ही है। परन्तु इस मशीन में पट्टी क्षैतिज में चलती है । इसके मुख्य भाग दो ऊर्ध्व स्तम्भ है जिन पर एक भुजा क्षैतिज में ऊपर नीचे की जा सकती हैं। इस क्षैतिज भुजा के पास एक- एक पहिया लगा होता है जिन पर पट्टी ब्लेड चढ़ा होता है। स्तंभों के बीच दो पटरियों पर एक ट्रॉली आर पार चलाई बज सकती है । इस ट्रॉली पर काटा जाने वाला लट्ठा नीचे से जकड़ दिया जाता है । ट्रॉली को , चलते हुए पट्टी ब्लेड के नीचे वाले भाग के विरूद्ध खींचे जाने पर लट्ठा कटता है । पट्टी आरा का साइज़ :- पट्टी आरा मशीन का आकार पहिये के व्यास तथा पट्टी की चौड़ाई पर निर्भर करता है । पहिये का व्यास बड़ा होने पर ओर भी सभी भाग उसी अनुपात में बढ़ जाता है । विभिन्न पट्टी आरा मशीनों के पहियो का व्यास 750 mm से 3 m तक , पट्टी ब्लेड की चौड़ाई 20 mm से 400 mm तक , शक्ति 1.5 kw तक ...